पश्चिमी सिंहभूम जिले में संवेदक को कार्य आवंटित करने मे फाइनेंशियल, बीड कैपेसिटी को आधार नहीं बनाए जाने के कारण एक ही संवेदक को कार्य क्षमता से अधिक कार्य आवंटित हो रही है
मनोहरपुर के एक बड़े ठिकेदार को जिला स्तर के अधिकांश निविदा में भाग लेने और कार्य आवंटित किए जाने से स्थनीय संवेदकों में रोष

चाईबास के तीन संवेदक सभी एजेंसी में कार्य क्षमता से अधिक कार्य आवंटित किए जाने की चर्चा
संतोष वर्मा
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला में जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं की स्वीकृति देते हुए जिला के तकनीकी विभाग को एजेंसी नियुक्त किया जाता है।जिसमें जिला प्रशासन के अधीन राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम और जिला परिषद के अतिरिक्त ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग के एजेंसी को कार्य दिया जाता है,जिसे निविदा के द्वारा संवेदकों को कार्य आवंटित की जाती है। निविदा शर्तों में एजेंसी अपने विभाग के द्वारा निविदा शर्त और नियम को नहीं शामिल कर रहें हैं,जिसके कारण एक संवेदक चार एजेंसी में कार्य क्षमता से अधिक कार्य लेने में सफल हैं,यूं कहा जा सकता है कि बीड कैपेसिटी के आधार को कार्य आवंटित करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।किसी संवेदक को विभिन एजेंसी में दस करोड़ का कार्य देने का आधार किया होना चाहिए,यह नियम और शर्त में उल्लेख नहीं किया गया है,जिसके कारण पूंजीपति और पैरवी वाले संवेदक बिना बीड कैपेसिटी और फाइनेंशियल टर्न ओवर के करोड़ों का कार्य आवंटित किया गया है।जिला प्रशासन को विभाग के राज्य स्तरीय योजना की तरह जिला स्तरीय योजना में भी फाइनेंशियल टर्न ओवर के आधार पर बीड कैपेसिटी को लागू करने का निर्देश सभी एजेंसी को देने की आवश्यकता है।एक संवेदक को एक वित्तीय वर्ष में कितना और किस आधार पर कार्य आवंटित किया जा सकता है। आज मनोहरपुर के एक बड़े संवेदक के द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में अधिकांश निविदा में भाग लिया जाता है और योजना कार्य आवंटित भी की जा रही है,यही स्थिति चाईबासा के तीन पूंजीपति और पैरवीकार संवेदक निविदा में भाग लेकर कार्य लेने में सफल हो रहें हैं।यदि फाइनेंशियल टर्न ओवर के आधार पर बीड कैपेसिटी को आधार माना जाता या एक संवेदक को एक एजेंसी में कितना कार्य दिया जा सकता है,इस पर जिला और एजेंसी अपने निविदा शर्तों में उल्लेख करें।संवेदकों के बीच तनाव और क्रोध उत्पन होता दिख रहा है।संवेदक को कार्य आवंटित करने मे फाइनेंशियल, बीड कैपेसिटी को आधार नहीं बनाए जाने के कारण एक ही संवेदक को कार्य क्षमता से अधिक कार्य आवंटित हो रही है। जिला स्तर के अधिकांश योजना की निविदा में पूंजीपति ठिकेदार हावी हो गए हैं।एक संवेदा पांच से दस योजना का कार्य ले लिए हैं। मनोहरपुर के एक बड़े ठिकेदार जिला स्तर के अधिकांश निविदा में भाग लेने और कार्य आवंटित किए जाने से स्थनीय संवेदकों में रोष।चाईबास के तीन संवेदक सभी एजेंसी में कार्य क्षमता से अधिक कार्य आवंटित किए जाने की चर्चा।