FeaturedJamshedpurJharkhand
विधायक रामदास सोरेन ने गुड़ाबांधा प्रखंड में 41 लाख की लागत से भाकर गांव एवं जयघंटपुर में 02 योजनाओं का किया शिलान्यास
जमशेदपुर। गुड़ाबांधा प्रखंड के भाकर गांव में रविवार को लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन द्वारा 17 लाख की लागत से देवस्थल जाहेर गाढ़ का चारदीवारी निर्माण योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया।जबकि गुड़ाबांधा प्रखंड के जयघंटपुर गांव में कल्याण विभाग से 24 लाख से आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण योजना का शिलान्यास विधायक रामदास सोरेन द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी झामुमो नेता कान्हु सामांत, जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू दुर्गा, चरण मुर्मू व करुणाकर महतो समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।