FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कंटेनर ने बच्चे को रौंदा, मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जमशेदपुर। अझुवा कौशाम्बी कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगज बाजार में फल का ठेला लगा कर4 बेटियों और 2 बेटों का जीविकोपार्जन करने वाले एक ब्यक्ति के बच्चे को सीमेंट लेकर जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया है जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है बच्चे की मौत से चौराहे के लोगों में आक्रोश फैल गया और भारी भीड़ ने सड़क जाम कर दिया है भीड़ का दबाव पड़ने के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया है पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है जाम लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ उप जिला अधिकारी पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया है पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है

जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगज बाजार में शम्भू सोनकर फल का ठेला लगाते है शुक्रवार को उनका बेटा दीपांशु सोनकर उम्र 12 वर्ष शंभू सोनकर दुकान जा रहा था सीमेंट लेकर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर में बच्चे को रौंद दिया जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगा हादसा देखकर मौके पर भीड़ लग गई गंभीर हालत में घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई हादसे में बच्चे की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और लोगों सड़क पर जाम लगा दिया भीड़ का बढ़ता दबाव देख कर कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है दुर्घटना और उसके बाद सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी फोर्स के साथ थाना पुलिस सहित उप जिला अधिकारी पहुंचे हैं उप जिला अधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त कराया है बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Related Articles

Back to top button