FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विधायक निरल पूर्ति ने 14 करोड़ की लागत से बनने वाले 6 सड़कों का किया शिलान्यास

मझगांव विधानसभा के कुमारदूंगी प्रखंड में अलग-अलग जगह 6 सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

चाईबासा।: मझगांव विधानसभा के सभी सड़कों को चकाचक कर आम जनता को हर प्रकार सुविधा दी जाएगी। यह बातें कुमारदूंगी प्रखंड में के विभिन्न गांव में 6 सड़कों का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पूर्ति ने कहा । विधायक ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि मझगांव विधानसभा का एक भी सड़क खराब नहीं रहेगा। इसी के तहत बुधवार को कुमारदूंगी प्रखंड के 6 सड़कों का 13 करोड़ 98 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया। इसमें कुमारदूंगी प्रखंड के चिड़ियागोट से बाईसाई तक 4 किलोमीटर सड़क, सैलबिंज से से लखीमपोस तक ढाई किलोमीटर सड़क, अंधारी से नायक टोला तक 3 किलोमीटर सड़क, दिरिगो से कासीडीह तक ढाई किलोमीटर सड़क, कुशमुंडा से करसाकोल भाया कुलाबुरु 7 किलोमीटर सड़क मरम्मती और मझगांव प्रखंड के हड़वाकमन चौक से सिलफोड़ी बाजार भाया डाबुसाई तक मरम्मती कार्य किया जायेगा। इन ग्रामीण सड़कों के मरम्मती हो जाने से सुदरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी प्रखंड और जिला मुख्यालय आने जाने में आसानी हो जाएगी। किसी भी गांव या क्षेत्र का विकास उनके यातायात सुविधा के कारण तेजी के साथ होता है । इसी लक्ष्य के साथ मझगांव विधानसभा के पंचायत पंचायत के गांव को जोड़ने वाले सड़कों का मरम्मती कार्य करवाया जा रहा है। जिससे विधानसभा के कोई भी पंचायत के गांव बिना सड़क के नहीं रहे । मझगांव विधानसभा में कोई भी बड़ा कारखाना, फैक्ट्री नहीं है इसलिए ग्रामीणों का विकास करने के लिए उनको बेहतर सड़क, पानी , बिजली और शिक्षा देना जरूरी है। इसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। वर्तमान समय तक मझगांव विधानसभा के 70 से 80 % सड़कों का निर्माण या मरम्मती कार्य कर दिया गया या चिन्हित कर लिया गया है। बाकी बचे सड़कों को भी जल्द ठीक किया जाएगा। जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य तेजी के साथ विकास कर रहा था , अब वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई दा के नेतृत्व में राज्य विकास के गति को रुकने नहीं दिया गया है। मझगांव विधानसभा के जितने भी कार्यकर्ता हैं वह चुनाव की तैयारी कर लें । लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के चुने हुए प्रत्याशी को हमें हर हाल में जीत दिलानी है। पूरे देश में एक ताकत पूरे जोर शोर से चल रही है। हमें उन ताकत से लड़ते हुए राज्य और देश को बचाना है। मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा लेकिन झारखंड में किसी भी आदिवासी मुख्यमंत्री को 5 साल पूरा करने नहीं दिया जाता है । इसके पीछे कौन शक्ति कम कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा , दिशुम गुरु शिबू सोरेन या पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी आदिवासी चेहरा को 5 साल कार्यकाल पूरा करने नहीं दिया गया है। इन बातों को हमें समझना है। ऐसा कौन सा शक्ति है जो आदिवासी चेहरा को मुख्यमंत्री के रूप में बर्दाश्त नहीं कर रहा है । हमें उसका जवाब चुनाव में देना होगा। हम उन्हें धन बल से कभी नहीं हरा सकते , उन्हें झारखंड और देश से हटाना है तो जनता के ताकत से हटाना होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, प्रखंड प्रमुख प्रियंका हेंब्रम, उप प्रमुख बुधराम हेंब्रम, मुखिया ललिता हेंब्रम, मथुरा कॊंडाकेल, जगमोहन महाराणा, महेश दास, दिलीप बालमुचू, विभूति भूषण गोप , सिकंदर गोप, राजेश पिंगुआ समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button