FeaturedJamshedpur
विधायक निधि से लगभग 9 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण हुए दो योजनाओं का किया गया उ्घाटन
जमशेदपुर;पूर्वी के विधायक सरयू ने आज अपने विधायक निधि से लगभग 9 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण हुए दो योजनाओं का उ्घाटन किया। इन 2 योजनाओं में टुइलाडुंगरी, लाइन नं. 17, ‘ए’ ब्लाॅक में मं.सं. 239 से 258 तक सड़क का निर्माण तथा सीतारामडेरा स्लैग रोड के रामदास काॅलोनी में सड़क का निर्माण होना शामिल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, जमशदेपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नितेश कुमार, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन और कुलविंदर सिह पन्नु, विजय नारायण सिंह, आसीम पाठक, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, बिजय सिंह के साथ ही स्थानीय लोग मौजुद थे।