FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बहरागोड़ा मे किया नए वासिंग सेंटर का उद्घाटन कहा “युवापूर्वओं को नौकरी से आगे बढ़कर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाना चाहिए कदम

*आत्मनिर्भर_भारत* की सोच से प्रेरित युवा साथी *सत्यम रथ* और *सिबम रथ* द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा अंतर्गत बाला इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल में एसएस वाशिंग सेंटर नामक धुलाई केंद्र का उद्घाटन *पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी* ने किया |

उद्घाटन के शुभ अवसर पर श्री कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आज के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत किए गए ये प्रयास देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। स्थानीय रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देकर और उद्योगों को मजबूत करके, भारत एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों को इस नए वासिंग सेंटर का लाभ उठाने और अपने वाहनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है।उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि *सत्यम रथ*, *सिबम रथ* से प्रेरित होकर बहरागोड़ा विधानसभा के अन्य युवा भी उनकी तरह स्वरोजगार करने करने के लिए प्रेरित होंगे तथा स्वरोजगार के लिएआर्थिक सहायता हेतु सरकार की *मुद्रा लोन योजना* का लाभ भी उठाएंगे |अंत मे उन्होने दोनों युवा साथियों को उज्ज्वल व्यापारिक भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी..

Related Articles

Back to top button