नई दिल्ली । सांसद विद्युत वरण महतो ने पार्टी के निर्देशानुसार आज नई दिल्ली के नगर निगम चुनाव में प्रचार कार्य में हिस्सा लिया और वहां के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह के पक्ष में आम जनता को मतदान करने के लिए आह्वान किया। दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 186 के मदनपुर खादर वेस्ट से चुनाव प्रचार में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सशक्त करने का काम करें । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ही नई दिल्ली का सही अर्थों में विकास कर सकती है।