विद्युत महतो को डॉ संजय ने चाकूलिया किया सम्मानित
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सिमदी निवासी विद्यार्थी विद्युत महतो ने आइआइटी जैम 2024 की परीक्षा में देश में 103वां रैंक हासिल कर चाकुलिया का नाम रोशन किया है। मास्टर डिग्री एवं पीएचडी की पढ़ाई के लिए आइआइटी जैम प्रवेश परीक्षा है. विद्युत को 56.33 फीसदी अंक मिले हैं। विद्युत भौतिकी में रिसर्च करना चाहता है। उसे आइआइटी मुंबई में दाखिला मिल जाएगा. विदित हो कि विद्युत साधारण परिवार का छात्र है। विद्युत के पिता ऋषिकेश महतो टेंट हाउस के मालिक हैं और मां लक्ष्मी प्रिया महतो गृहणी है। विद्युत महतो ने मनोहर लाल प्लस टू हाइ स्कूल स वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। वर्ष 2018 में घाटशिला कॉलेज से आईएससी की परीक्षा भी विद्युत ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। वर्ष 2020 में घाटशिला कॉलेज में बीएससी भौतिक ऑनर्स में दाखिला लिया और स्नातक की परीक्षा में भी विद्युत महतो ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। विद्युत महतो के आइआइटी जैम की परीक्षा में 103 वां रैंक लाने से परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है वहीं चाकुलिया प्रखंड के लोगों में भी हर्ष है। विद्युत के इस सफलता की सूचना पाकर गुरूवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने विद्युत महतो से मिलकर उसे सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ गिरी ने कहा कि जिस तरह से उनको रैंक मिला है कमाल कर दिखाया। ये साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसी तरह क्षेत्र के अन्य विद्यार्थी भी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। मौके पर चंदन महतो, तरूण बेरा समेत अन्य उपस्थित थे।