FeaturedJamshedpur

विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर अंकित आनंद ने जल्द पहल का किया आग्रह

घोड़ाबंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और न्यू ग्वालाडेरा में विद्युतीकरण को लेकर अंकित आनंद ने सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त ने संबंधित विभागों को दिया निर्देश

जमशेदपुर। घोड़ाबंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और न्यू ग्वालाडेरा में विद्युतीकरण ना होने से स्थानीय लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों को खासा असुविधा झेलनी पड़ती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कनेक्शन ना होने से पेयजल की भी समस्या होती है। केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी और मरीजों को परेशानी होती है। इस मामले पर जिला उपायुक्त सहित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता और सिविल सर्जन का ध्यानाकर्षित करते हुए जमशेदपुर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने सोमवार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान का आग्रह किया। उन्होंने इससे संबंधित वीडियो और तस्वीरें भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया। इस मामले में उपायुक्त सूरज कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विद्युतीकरण को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। वहीं सोमवार को भाजपा नेता अंकित आनंद ने जमशेदपुर डिवीज़न के विद्युत कार्यपालक अभियंता और सिविल सर्जन से मिलकर ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्या के निराकरण का निवेदन किया। कार्यपालक अभियंता सुब्रत बैनर्जी ने बताया कि घोड़ाबंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक विद्युतीकरण में लगभग 7.11 लाख रुपये का ख़र्च है। प्राक्कलन राशि के लिए चीफ़ मेडिकल ऑफिसर से पत्राचार हुई है, आवंटन मिलते ही पोल अधिष्ठापन और विद्युतीकरण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दी जायेगी। वहीं न्यू ग्वालाडेरा बस्ती में बाँस और लकड़ी के सहारे झूलते तारों के संबंध में भी कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सर्वेक्षण कराकर वहाँ पोल अधिष्ठापित करा दी जायेगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय वारदात को टाली जा सके। इस सापेक्ष्य में एसडीओ (विद्युत) को उन्होंने स्थल निरीक्षण और जल्द एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व जिला उपायुक्त सूरज कुमार से दूरभाष पर संबंधित मामलों में हस्तक्षेप और समाधान का निवेदन किया था। उपायुक्त ने बताया कि विद्युत विभाग को आवंटन मिलते ही विद्युतीकरण कार्य शुरू होगी। वहीं फ़िलहाल पेयजल एवं बिजली की कठिनाई दूर करने को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अविलंब जेनरेटर मरम्मत कराने को निर्देशित किया है। इस मामले में सिविल सर्जन एके लाल से भी भाजपा नेता अंकित आनंद ने बात किया। सिविल सर्जन ने बताया कि विद्युत विभाग से एस्टीमेट प्राप्त है और इस संबंध में शीघ्र समाधान की दिशा में पहल करेंगे। अंकित आनंद में प्रेस में जारी अपने बयान में कहा कि इस मामले को लेकर स्वयं जिला उपायुक्त संवेदनशील हैं और विभागीय अधिकारियों ने भी सकारात्मक आश्वासन मिला है। ऐसे में विद्युतीकरण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button