EducationJamshedpurJharkhand

विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जैक सचिव से किया कला संकाय बढ़ाने का मांग

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के महानगर मंत्री अमन ठाकुर के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया के माध्यम से जैक सचिव से 11वीं की सीट बढ़ाने की मांग किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा ग्यारहवीं के दाखिला अंतिम पड़ाव पर है लेकिन आज भी सैकड़ों विद्यार्थी दाखिला के लिए महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कई महाविद्यालय में कला संकाय में सबसे अधिक आवेदन आये है और सीट की संख्या पहले की तरह ही है जिसके कारण सीट भर गया है और जिससे छात्र छात्रा दाखिला के लिये परेशान है। छात्रों के समस्याओं बको देखते हुए परिषद ने जैक प्रशासन से सीट बढ़ाने की मांग किया गया।
विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री अमन ठाकुर ने कहा जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में फस्ट क्लास से पास हुए है। वैसे विद्यार्थी भी आज अपने दाखिला के लिए बार-बार महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। एक तरफ सरकार के द्वारा कहा जाता है। सब पढ़े सब बढ़े और दूसरी तरफ सीट की कमी के कारण विद्यार्थी अपना दाखिला नहीं ले पा रहे। हम लोगों ने आज ज्ञापन के माध्यम से झारखंड अधिविध परिषद के सचिव महोदय से आग्रह किया है सीट बढ़ाया जाए जिससे सभी सभी विद्यार्थी दाखिला ले सके। अन्यथा हम सभी पुनः पूजा छुट्टी के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया के समक्ष विद्यार्थियों के साथ धरना पर बैठेंगे। इस अवसर पर नगर मंत्री अमन ठाकुर ,बापन घोष, शांतनु चक्रवर्ती ,विकास गिरी, युवराज कुमार, राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button