EducationJamshedpurJharkhand

विद्यार्थी परिषद के बापन घोष के नेतृत्व में वोकैशनल के छात्र मिले कोल्हान के कुलपति से, जल्द परीक्षा लेने का मांग

जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज के एम बी ए के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री बापन घोष के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मिल कर वोकैशनल कोर्स में हो रहे परेशानी से अवगत किया। परीक्षा नियंत्रक के उदाशीनता से हो रहे परेशानी को कुलसचिव से अवगत कराया गया। एम बी ए के सत्र (2020-2022) समाप्त होने को 6 महीने है और अभी तक दो सेमेस्टर की परीक्षा बाकी है। ज्ञापन के माध्यम से जल्द परीक्षा आयोजित करने की मांग किया गया जिससे समयानुसार सत्र समाप्त हो सकें।
छात्र नेता बापन घोष ने कहा कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से विद्यार्थी काफी परेशान है। एक काम भी समय पर नही हो रहा है,कहने पर अभी तक कोरोना का नाम ले कर बचने का प्रयास करते है। कुलपति ने कहा है कि जल्द बचे सभी परीक्षा लिया जाएगा औऱ समयानुसार सत्र समाप्त करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर बापन घोष, दुर्गा बोदरा, राहुल पूर्ती, शिवम कुमार, अभिषेक कुमार, अनिकेत, अमन, सुमित, आदि विधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button