FeaturedJamshedpurJharkhand
विद्यादायनी मां सरस्वती के पूजा पंडाल के पट खुले, दिनेश ने किया उद्घाटन
यंगर बॉयज क्लब गदडा के पंडाल का हुवा उद्घाटन
जमशेदपुर। यंगर बॉयज क्लब, गादडा में होने वाले मां सरस्वती पूजा के भव्य पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने फीता काट कर किया, दिनेश ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में माता सरस्वती पूजन की काफी धूम होती है माता सरस्वती विद्या के देवी के रूप में पूजी जाती है, आज के वर्तमान भविष्य को तैयार करने और उनके उज्ज्वल भविष्य को तैयार करने में माता सरस्वती का बहुत योगदान रहता है लेकिन पूजा के साथ विद्या ग्रहण करने का गुण भी बच्चो में आना चाहिए।
उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्षता धीरज कुमार शर्मा ने किया, दिनेश कुमार के साथ उद्घाटन में पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत, धनेश्वर सिंह, अविनाश, नीरज , कुणाल शर्मा, लक्ष्मी सिंह, रीता शर्मा, अनिता देवी, नागेंद्र गोस्वामी आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।