विदेशियों से आजाद हुआ है भारत , अब मानसिक गुलामी से आज़ादी का समय है – आजसू छात्र संघ
जमशेदपुर। वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बॉस की 125 वीं जन्मजयंती पर आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में नेताजी सुभाष मैदान में नेताजी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
हेमंत पाठक ने कहा – जिस तरह से देश मे 70 वर्षो से राजनीतिक रूप से भारत पर राज करने बाले पार्टी ने नेताजी को ओ उचित सम्मान नही दिया , नेताजी ने आज़ादी की लड़ाई में जो भूमिका निभाई उसकी जानकारी पूरे विश्व को है परंतु जिस तरह से उन्हें बलिदान सामाजिक तौर पर दबाने का कार्य उस समय के सत्तासीन पार्टी ने किया , सिर्फ चरखे से नही मिली है आज़ादी लाखो लोगो के शहादत से मिली है आज़ादी , अब समय आ गया है पुराने साहित्यकार जिन्होंने आक्रांताओ का इतिहास लिखकर इतिहास हो बदनाम करने का कार्य किया है वैसे लोगो के मुंह मे जोरदार तमाचा होगा अखण्ड भारत की स्थापना।
इस दौरान हेमंत पाठक ,राजेश महतो ,साहेब बागति , जगदीप सिंग ,सुनील कुमार ,बिक्की , हेमंत बाग ,मानु कुमार राजीव मुखी इत्यादि उपस्थित थे।