वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार ने पूर्वी सिंहभूम भ्रमण के दूसरे दिन सदर अस्पताल आदि का किया निरीक्षण
जमशेदपुर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार डॉ भागवत कराड जिले के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सदर अस्पताल जमशेदपुर, मॉडल आंगनबाड़ी नामदुप, गोलमुरी सह जुगसलाई तथा पोटका प्रखंड का दौरा किये। इस अवसर पर माननीय सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे।
फील्ड विजिट कार्यक्रम के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री ने मध्य विद्यालय, गितीलता तदुपरांत क्रमशः जन वितरण प्रणाली दुकान,हाता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र, हल्दीपोखर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दीपोखर, केजीबीवी पोटका, एवं प्रखंड मुख्यालय पोटका पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंंत्री ने ग्रामीणों से मिलकर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। परिसंपत्तियों का वितरण किया। दौरे के अंत में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि पूरे देश मे कुल 122 जिलों के विकास हेतु आंकाक्षी जिला के रूप में चयन किया है। पूर्वी सिंहभूम जिला भी आंकाक्षी जिला है। इस जिला के विकास हेतु मुझे दायित्व दिया गया है। जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पाया कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्र में सुुुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है, लौटकर एक विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय को दूंगा। रिपोर्ट में विकास की कार्य योजना होगी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड़ ने पोटका प्रखंड के दौरे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास के नाम संचालित एक्सल डाटा सर्विसेज मेगा स्कील सेंटर हल्दीपोखर में सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षणार्थियों से पूछताछ किया। यहां तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छह छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के हाथों केसीसी ऋण 7.15 लाख, मुद्रा ऋण 25 लाख, स्वयंसेवी महिला समूह को 90 लाख ऋण का वितरण किया। दिव्यांग को ट्रायसाइकिल व श्रवण यंत्र भी दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास लाभुक आदिवासी परिवार के घर दोपहर का भोजन किया। प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत पावरु गांव पहुंचे। यहां स्व.रोहित सरदार के नाम स्वीकृत पीएम आवास का जायजा लिया। इस मौके पर निदेशक एनआरईपी ज्योत्स्ना सिंह, डीएसओ राजीव रंजन, एलडीएम संतोष कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।