विजेताओं को टेल्को गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया
जमशेदपुर। एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप फिलीपाइन के विजेताओं को टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया।
50 वर्ष आयु से ज्यादा वर्ग में हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक के साथ नया कीर्तिमान बनाने वाले, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता तथा शॉटपुट में रजत पदक विजेता संदीप कुमार तोमर, 70 साल आयु वर्ग सीमा में जेवेलिन थ्रो एवम रिले रेस में कांस्य पदक विजेता सरदार अवतार सिंह, 45 वर्ष आयु सीमा में रिले रेस में कांस्य पदक विजेता को शॉल ओढ़ाकर एवम माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
जीविका संस्था के द्वारा विशेष बच्चों को ओलंपिक एवं अन्य प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने वाली बीवी सुखदीप कौर को भी सम्मानित किया गया।
स्मार्ट पेपर भक्त श्री हरि मंदिर की पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं इंटरनेशनल साइकिलिस्ट सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह प्रतिभाएं देश के लिए खुद भी मेडल ला रही हैं और नई पीढ़ी को भी प्रेरित एवं अभ्यास करवा रही हैं। चेयरमैन गुरमीत सिंह ने भी इन्हें धन्यवाद दिया।
सभी खिलाड़ियों एवं संगत में सरदार इंद्रजीत सिंह को उनके जन्मदिन की भी बधाई दी।
राम किशन सिंह, प्रधान बलविंदर सिंह, महासचिव गुरुशरण सिंह, कलविंदर सिंह, हीरा सिंह, चरणजीत सिंह, कुलवंत सिंह, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह, टेल्को स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी पलविंदर कौर, अमृता कौर आदि गुरु दरबार में हाजिरी भरी।