विजया गार्डेन मिड जोन पुजा एण्ड वेलफेयर कमिटी और विजया होम्स में धूमधाम पूजा अर्चना किया गया
जमशेदपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारिडीह स्थित विजया गार्डेन मिड जोन पुजा एण्ड वेलफेयर कमिटी और विजया होम्स मैनेजमेंट के द्वारा 5 नंबर कम्युनिटी हॉल के पास एक छठ घाट का निर्माण किया गया था। समस्त विजया गार्डेस के करीब सौ परिवारों ने धूमधाम व श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया तथा भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया । छठ घाट पर किसी को परेशानी नही हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया था। घाट पर फूल- माला, लकड़ी, दूध, चाय , बिस्कुट के साथ साथ छठ व्रतियों के changing room की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही घाट पर फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका एच.पी.श्रीवास्तव, संजय रंजन,संजय शर्मा, सुधीर सिंह,अविनाश कुमार, भावेश कुमार,रितेश सिन्हा, सी. के. सिंह,श्याम भूषण,जितेंद्र श्रीवास्तव , विनोद कुमार ,अमरजीत कुमार,मुकेश कुमार ,संतोष सिंह के अतिरिक्त अन्य श्रद्धालूगणो ने निभाई ।