FeaturedJamshedpurJharkhand

विक्रम संवत 2079 के स्‍वागत में स्कूली बच्चों ने आकर्षक झांकियों के साथ निकाली प्रभात फेरी

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा ;चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विक्रम संवत 2079 के स्‍वागत में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य और आचार्यों के नेतृत्व में भारत माता और राम दरबार की आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली. यह प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकली शोभायात्रा मुख्य पथ होते हुए बिरसा चौक पहुंची और बिरसा चौक से मुख्य सड़क होते हुए गौशाला व स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई. शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर समाजसेवियों ने शीतल पेयजल और शरबत की व्यवस्था की थी. शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थी विक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. इस दौरान आकर्षक झांकी में दीपिका पात्र- लक्ष्मी बाई के रूप में घोड़े पर बैठकर नगर भ्रमण की जो आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं टुकटुकी महतो- भारत माता, सोनल सिंह- विक्रमादित्य, अंकिता सिंह- सीता, सुदीपा दास- भगवान राम, सोमोदीप दास- लक्ष्मण, नरेण दास- हनुमान के रूप में सजे थे. इस मौके पर शोभायात्रा में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कांत प्रमाणिक, आचार्य राजीव रंजन शर्मा, अरुण महतो, तापस बेरा, सुजीत माइती, गौरहरी दास, विकास महतो, मनोज महतो, आचार्या लक्ष्मी सिंह, मनीषा महतो एवं अन्य शामिल थे.

Related Articles

Back to top button