FeaturedJamshedpur

18 माह बाद खुले जमशेदपुर के आईसीएसई स्कूल, बच्चों में उत्साह का माहौल

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर में आधा दर्जन से अधिक आईसीएसई स्कूल मंगलवार की सुबह से खुल गए। इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चों ने सबसे पहले ई गेट पर शपथ पत्र जमा किया उसके बाद विद्यालय में प्रवेश किया। स्कूल में पहुंचने के बाद प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने संबंधी निर्देश दिया गया। कई बच्चे ऐसे देखे गए जिन्होंने अपने मास्क के ऊपर अपना नाम लिखा हुआ था।हालांकि 70% से अधिक बच्चे मास्क में नाम लिखकर नहीं पहुंचे थे। इन सभी बच्चों को कल से नाम लिखकर आने को कहा गया है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड द्वारा क्लास सिक्स से आठवीं तक के बच्चों का तापमान जांच करने के साथ माताओं के हाथ को सैनिटाइज भी कराया गया। कक्षाओं में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को बैठाया गया। 18 माह बाद कक्षा छह से आठवीं तक के कक्षा का स्कूल खोलने से बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। दोस्तों से मिलकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों में भी इसे लेकर उत्साह था। हालांकि थोड़ी संशय की स्थिति बनी हुई थी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में 24 तारीख से स्कूल खोलने का आदेश सोमवार की रात को जारी किया है। स्कूलों की ओर से मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही शनिवार को ही 21 तारीख से स्कूल खोलने का संदेश अभिभावकों को भेज दिया गया था। इस आधार पर बच्चे मंगलवार को निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button