विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यक दिवस का हुआ आयोजन
अनिल चौधरी
हाथरस 18 दिसम्बर विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार हाथरस में आयोजित किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम हेतु जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित कर एवं अल्पसंख्यकों के शैक्षिणिक आर्थिक तथा सामाजिक विकास हेतु चलायी जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के आयोजन के अवसर पर बैठक के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम सिख बौद्ध ईसाई जैन पारसी के कल्याणार्थ संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय छात्रवृत्ति मदरसा आधुनिकीकरण शादी अनुदान योजना तथा मदरसा मान्यताओं आदि के सम्बन्ध के बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया।
जिसमे हरीशंकर माहौर विधायक सदर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समस्त मदरसा प्रबन्धक प्रधानाचार्य जनप्रतिनिधि अधिकारी अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति बौद्ध समुदाय के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति। उपस्थित रहे।
संवाददाता अनिल चौधरी जनपद हाथरस