CRIMENationalUttar pradesh

वारानाशी क्राइम :सिंधौरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी, फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए

राजेश कुमार झा

विस्तार

वाराणसी में सिंधौरा थाना क्षेत्र के छताव से गुरुवार को स्थानीय पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे दो बदमाशों को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर उर्फ़ गुड्डु (38) और जगरनाथ (32) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है। छताव थाना सिन्धौरा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि, दोनों चोलापुर थाने के पंजीकृत मुकदमे में मारपीट के मामले में आरोपी थे। जिसमें दोनों के लिए वारंट भी जारी किया गया था। आगे उन्होंने जानकारी दी कि, दोनों आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना के आधार छताव से सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

काल्यपनिक फोटो

Related Articles

Back to top button