FeaturedUttar pradesh

वाराणसी;लड़के के पिस्टल के साथ हुई थी फोटो वायरल। लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तम तमाते हुए पहुँची लड़के की मां पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की दी धमकी। देखे वीडियो



नेहा तिवारी
वाराणसी; सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानेपुल चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव को गुरुवार को सूचना मिली थी कि दनियालपुर निवासी रोशन सिंह नाम का युवक अवैध असलहा रखा है, इसकी तस्वीर भी चौकी प्रभारी के पास आ गई थी,मय फोर्स के साथ जब चौकी प्रभारी रोशन को हिरासत में लेकर चौकी पर पूछताछ के लिए ले आएं, इसकी सूचना जब लड़के की माता गीता सिंह को लगी तब महिलाओं के झुंड में आकर चौकी प्रभारी के वर्दी पकड़ कर खींच दी, चौकी प्रभारी महिला का सम्मान के चलते महिला को समझाते रहे,लेकिन महिला इतने गुस्से में थी कि चौकी प्रभारी की वर्दी उतरवा लेने की बात कहने लगी, साथ ही महिला का कई बार अपशब्दों का प्रयोग की,यही नहीं चौकी प्रभारी का हाथ झटकारटे हुए औकात में रहने की बात करने लगी, महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर चला, महिला चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी को भी कई बार गाली दी,जिसकी वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा, महिला का घंटों हंगामा चलता रहा देर रात महिला के खिलाफ सारनाथ थाने में सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button