वायु सेना में अधिकारी के रूप में कैरियर शुरू करने वाले सहारा सिटी निवासी अंसुमान सिंह को पुर्व सैनिकों ने किया सम्मानित
जमशेदपुर । प्रतिभा के धनी अंसुमान सिंह चौहान का तीन बर्ष पहले एन डी ए सलेक्शन हुआ था। उन दिनों भी पुर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने उनका मार्गदर्शन किया था। पिछले महीने अंसुमान का पास आउट होने के बाद शहर आने के बाद उनके घर जाकर पुर्व सैनिकों ने उन्हें अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ एवं पेन सेट देकर सम्मानित करते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंसुमान सिंह चौहान की माता ममता सिंह का कहना है कि मुझे उमिन्द नही था कि मेरा सीधा साधा बेटा फाइटर पायलट बन पायेगा। मगर उसकी कड़ी मेहनत और शांत स्वभाव ने सफलता दिलाई। मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि उसे सेना के माध्यम से देश की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों में जिला मंत्री दिनेश सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला पुर्व वायु सैनिक सुरेंद्र कुमार मौर्या जिला।संयोजक राजीव रंजन ने उन्हें सम्मान देते हुवे अपने सेना के अनुभव साझा किया।