वायआई की पहल पर विख्यात चित्रकारों से रूबरू हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के छात्र
जमशेदपुर;टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित आर्ट इन इंडस्ट्री नामक आर्ट कैंप में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट जुटे हैं। इनमें मधुबनी पेंटिंग के लिए पद्मश्री प्राप्त कर चुकीं दुलारी देवी से लेकर ट्राइबल गोंड आर्ट को अलग मुकाम देने वाली सरोज वेंकट श्याम व विशिष्ट आर्ट के लिए पहचानी जाने वालीं शांतामणी मुदय्या व माधुरी भादुड़ी जैसी हस्तियां शामिल हैं। बुधवार को इस आर्ट कैंप में वायआई जमशेदपुर की पहल पर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के युवा मेंबर्स को कैनवास पर दुनिया भर के रंग उकेरने वाले इन विशिष्ट हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिला। वायआई ने युवाओं को न सिर्फ राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इन कलाकारों के काम को करीब से देखने का मौका दिया, बल्कि इनकी कला के सृजन की प्रेरणा को समझने व सीखने का अवसर प्रदान किया। युवाओं ने एक कलाकार के पूरे सफरनामे को जाना तो कैनवास पर उकेरे गए एक चित्र के पीछे की प्रेरणा व उनके उद्देश्य व संदेश को समझने की कोशिश की। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को अपने बीच पाकर देश के अलग-अलग कोने से जुटे प्रसिद्ध कलाकारों ने भी अपने अनुभवों को उनके साथ साझा किया। वायआई की इस पहल से न सिर्फ विद्यार्थियों को कला को समझने व उससे सीख लेने का मौका मिला, बल्कि मंझे हुए कलाकारों को भी युवा सोच को समझने व उनके विचारों का आदान प्रदान करने का मौका प्राप्त हुआ। यहां विद्यार्थियों ने देश के अलग-अलग इलाकों की अलग-अलग रचनात्मक कला के ज्ञान को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।