वर्षा शर्मा एवं रिमझिम अग्रवाल को कराटे में ब्लैक बेल्ट से हुई सम्मानित
चाईबासा। रविवार को न्यू कॉलोनी, बड़ा नीमडीह स्थित ऑल इंडिया शुरी केन शेरिन रियु एलकराटे डो फेडरेशन के मुख्यालय में बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें आमलाटोला निवासी दीपक शर्मा की पुत्री वर्षा शर्मा तथा बड़ा नीमडीह निवासी बसंत अग्रवाल की पुत्री रिमझिम अग्रवाल को ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री से सम्मानित किया गया। दोनो ने पिछले दिनो आयोजित अपने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। समारोह के दौरान शुरी केन कराटे के अन्तराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक हांसी संजय प्रसाद ने दोनो को ब्लैक बेल्ट तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। वर्षा शर्मा तथा रिमझिम अग्रवाल पिछले पांच वर्षों से संजय प्रसाद के देख रेख में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वर्षा शर्मा जिला राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुकी है। वही रिमझिम अग्रवाल ने पिछले वर्ष रांची में आयोजित सिकोकाई आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त की थी। इसी प्रतियोगिता में वर्षा शर्मा ने रजत पदक जीता था।
बेल्ट वितरण समारोह के दौरान कराटे प्रशिक्षण केन्द्र के सभी सदस्यो सहित वर्षा शर्मा तथा रिमझिम अग्रवाल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। सभी लोगो ने दोनो को ब्लैक बेल्ट की डिग्री मिलने पर बधाई दी।