FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
अर्जुनदेव के शहीदी पर सनातन उत्सव समिति ने लगाया सेवा शिविर

जमशेदपुर. बुधवार को बारीडीह चौक पर सनातन उत्सव समिति द्वारा पंचवी पादशाही श्री गुरु अर्जनदेव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सेवा शिविर लगाया गया जिस में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक  आशुतोष,सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, समाजसेविका मीरा सिंह,जनजाति समाज से समाजसेविका लक्ष्मी सांडिल, पुतुल समंता एवम समाज के प्रबुद्ध एवम समिति के युवा साथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ललित राव, राहुल दुर्ग, मनीष प्रसाद, कुलदीप सिंह, संजय सोना, सुमित कुमार, अमृत सिंह, साहिल पति, आदित्य सिंह एवम समिति के सहयोगी साथी महिला शक्ति उन्नत थी।
				
