FeaturedJamshedpurJharkhand

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ करिश्मा कक्कर और चांदनी कुशवाहा का धमाकेदार होली कलर गुलाबी

जमशेदपुर । होली से पहले ही होली का खुमार भोजपुरी गानों में देखने को मिलने लगा है। होली के गीतों को रंग गुलाल से सराबोर मौसम का अहसास होने लगा है। ऐसे में सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस  चाँदनी कुशवाहा की अदाकारी से भरपूर भोजपुरी होली गीत ‘कलर गुलाबी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यह सांग रंग-गुलाल के साथ ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस गाने में खुशी कक्कर की सिंगिंग जहां कमाल की है, वहीं एक्ट्रेस चाँदनी कुशवाहा की अदाकारी धमाल मचा रही है। जिस वजह से दर्शकों का प्यार भी इस गाने को खूब मिल रहा है। इस होली गीत में एक्ट्रेस चांदनी कुशवाहा नाचते झूमते और गजब का डांस मूवमेंट करते हुए अपने प्रेमी के हरकतों की उलाहना देते हुए तरह उसको समझाते हुए कह रही हैं कि…
होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा… सुधर जा सुधर जा, आदमी बन जा… होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा… अइसन काला लागता सीख आइला ह अपना भाभी से, साड़ी सरकइला बुलेटवा के चाभी से, रंग देला अंग पूरा कलर गुलाबी से…

लिंकः https://youtu.be/ydtg8s5yJFo?si=C43G4fPilc8T-HYW

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘कलर गुलाबी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को सिंगर करिश्मा कक्कर की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस चाँदनी कुशवाहा ने अपनी मोहक अदा से होली के रंग में सराबोर होकर सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार दीपक दिलकश ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Articles

Back to top button