वर्कर्स कॉलेज के सामने हाई मास्ट लाइट और गांधी होगी दूर : अंसार खान
जमशेदपुर। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी मोहाली ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सहा झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव एवं पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान को कॉलेज में बुलाकर कॉलेज के पूरे कंपाउंड में घुमा कर समस्याओं से अवगत कराया गया। डॉक्टर एसपी मोहाली ने बताया इस कॉलेज में लगभग (15000) स्टूडेंट पड़ते हैं। कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी तक और एमबीबीए,बीबी, बीसीए ,आईटी यह तमाम पढ़ाई कॉलेज में कराई जाती है। कॉलेज के अंदर 10 लाइटों की आवश्यकता है क्योंकि पूरे कंपाउंड में अंधेरा रहता है! और गेट के सामने हाई मार्क्स लाइट की आवश्यकता है। दूसरी ओर गेट के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है उसकी बदबू से स्टूडेंट को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अंसार खान ने कहा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय और हमारे विधायक श्री बन्ना गुप्ता को अवगत करा दिया जाएगा। मुझे उम्मीद है हमारे विधायक श्री बन्ना गुप्ता इन समस्याओं का हल निकालेंगे। प्रिंसिपल डॉक्टर एसपी मोहाली, हेड क्लर्क मनमोहन सिंह, प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी, एडमिशन सेल के सेशव सरकार (सोनू) आदि मौजूद थे।