FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र कुमार झा लोकसभा चुनाव में उड़ीसा के ऑब्जर्वर नियुक्त

जमशेदपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र कुमार झा, उर्फ नट्टू झा को लोकसभा चुनाव में उड़ीसा राज्य का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। झारखंड से एकमात्र यह जिम्मेदारी श्री झा को सौंपी गई है।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा पत्र जारी करते हुए उड़ीसा राज्य की ऑब्जर्वर मीनाक्षी नटराजन एवं उड़ीसा के प्रभारी डॉ अजय कुमार को सूचित किया गया है, उड़ीसा राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुल 12 कांग्रेस प्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी सौंप गई है, जिसमें जमशेदपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र झा भी शामिल हैं, पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने पर इन्होंने पार्टी आलाकमान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है, इन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका भरपूर निर्वहन करेंगे. गौरतलब है की वरिष्ठ कांग्रेसी रविंद्र झा सरायकेला बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शीतला मंदिर न्यास बोर्ड के भी अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।

Related Articles

Back to top button