ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

वन नेशन के साथ वन एजुकेशन भी देश हित के लिए लागू कर दे मोदी सरकार : रामहरि गोप


चाईबासा/ रांची। लोकसभा और ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के धीमान रामहरि गोप ने कहा कि वन नेशन के साथ ही वन एजुकेशन भी देश हित के लिए लागू किया जाना चाहिए, ताकि देश के करोड़ों गरीब परिवार के बच्चों का शिक्षा के बाजारीकरण के कारण भविष्य बर्बाद हो रहा हैं। शिक्षा देश के भविष्य के लिए निवेश हैं, ये सबके लिए फ्री हो तो भी देश का भला ही होगा, वो अलग बात है कि बहुत से लुटेरों की ये लूटपाट केन्द्र बंद हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button