ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

वनभोज सह मिलन समारोह में जुटे मगदा गौड़ समाज के लोग, एकजुटता का लिया संकल्प


चाईबासा। मगदा गौड़ समाज की ओर से रविवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन कुजू नदी के तट पर किया गया। वनभोज सह मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, बोकारो, रांची जिला समेत बोकारो धनबाद और उड़ीसा राज्य के लोग बड़ी संख्या में शामिल सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान समाज व खुद को किस प्रकार आगे ले जाएं, इस पर चर्चा की गई।

हजारों की संख्या में जुटे मगदा गौड़ समाज के लोगों ने मिलन समारोह में चर्चा करते हुए समाज को आगे ले जाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने इसके लिए समाज को एकजुट करने और समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्ति की। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित राजकिशोर गोप, केके गोप, सुखदेव गोप समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक समाज के बच्चे ऊँची शिक्षा हासिल कर अच्छे पद पर काबिज नहीं होंगे तब तक समाज का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले समाज में शिक्षा की ओर झुका हुआ है और समाज के लोग अच्छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। लेकिन इसमें और भी आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने समाज को एक सूत्र में बंधने पर जोर देते हुए कहा कि जब तक समाज एक सूत्र में नहीं पिरोया जाएगा तब तक इस समाज को राजनीतिक मुकाम हासिल नहीं होगा। बिना राजनीतिक मुकाम हासिल किए हुए कोई भी समाज राज्य या देश में अपनी पहचान नहीं बन सकता है। उन्होंने एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाजिक संगठन को एकजुट करके समाज को मजबूत बनाइये।
कहा कि समाज को शिक्षा, एकता और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। समाज अपनी ताकत दिखाएं ।
इसी मौके कृष्ण गोप, अतुल चंद्र गोप, लव किशोर गोप, बलराम गोप, सागर गोप, धीरज महाकुड़, सिंगराय गोप, गंगाराम गोप, गणेश गोप, महती गोप, रमेश गोप, अर्जुन गोप, हरि गोप, शंकर गोप, राजेश गोप समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button