ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

वक्फ संशोधन विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन का प्रयास : डॉ० प्रदीप कुमार बलमुचू


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य सभा सांसद सह प०सिंहभूम जिला के पर्यवेक्षक डॉ० प्रदीप कुमार बलमुचू ने गुरुवार शाम को कांग्रेस भवन , चाईबासा में प्रेस- वार्ता को संबोधित करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक की निंदा करते हुए इसे संविधान के तहत मुस्लिम समुदाय को मिली धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन का प्रयास करार दिया।
डॉ०बलमुचू ने यह भी कहा कि यह विधेयक बेरोजगारी और महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि संशोधन राज्य और देश के हित में पेश किया जाना चाहिए। हालांकि, यह देश में विभाजन पैदा करने का प्रयास है। यह विधेयक वक्फ बोर्ड पर मुस्लिम समुदाय के अधिकार को कमजोर करता है और सरकार को वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण की अनुमति देता है। आगे डॉ० प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि भाजपा इस संशोधन के जरिए देश में नफरत फैलाना चाहती है। वे हितधारकों के साथ चर्चा किए बिना ही विधेयक को संसद में ले आए। प्रेस- वार्ता में कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , नगर अध्यक्ष मो.सलीम ,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , अजीत तिर्की , मंडल अध्यक्ष सोमा पुरती , कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button