FeaturedJamshedpurJharkhand

वंचित लोगों तक बैंकिंग सेवा देने के लिए एसयूडी लाईफ एवं वकरंगी ने किया गठबंधन

जमशेदपुर : भारत में पब्लिक सेक्टर के दो अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं दाई-इची लाईफ जापान के बीच संयुक्त उपक्रम, स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाईफ) ने वित्तीय समावेशन और सामाजिक समावेशन लाने के लिए काम कर रही फिनटेक कंपनी, वकरंगी के साथ गठबंधन किया है। एसयूडी लाईफ 13 वर्ष पुरानी एवं भारत की सबसे तेजी से विकसित होती हुई जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। इसके पास भारत में 152 ऑफिसेज़ के साथ 17,000 प्वाईंट्स ऑफ सेल का मजबूत सामूहिक नेटवर्क है, जो वकरंगी के साथ जुड़े 1.3 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है।

इस नए गठबंधन से एसयूडी लाईफ को अपने मजबूत एवं अद्वितीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो द्वारा बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कमी वाले इलाकों में पर्याप्त व लचीले उत्पाद प्रस्तुत कर सेवाएं देने में मदद मिलेगी तथा ग्राहकों को गारंटीड मैच्योरिटी बेनेफिट, टैक्स बेनेफिट, लोन सुविधा, लाईफ कवर एवं गारंटीड आय जैसे लाभ मिलेंगे। स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, अभय तिवारी ने कहा, ‘हम ऐसे इंश्योरेंस उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों और भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करें। बीनू गोपाल कृष्णा, एसवीपी एवं हेड, आरआरबी तथा ब्रोकिंग, स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘यह सामरिक गठबंधन स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ को ज्यादा प्वाईंट ऑफ सेल की मदद से अपनी वितरण क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा और इन प्वाईंट ऑफ सेल से हमारे पोर्टफोलियो को बड़ा फायदा होगा।’ दिनेश नंदवाना, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ, वकरंगी लिमिटेड ने कहा, ‘हमें स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस के साथ इस साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। देश के दूरदराज के इलाकों में हमारी फ्रैंचाईज़ी अब बीमा उत्पाद प्रस्तुत करके भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button