FeaturedJamshedpurJharkhand

विभिन्न समस्याओं को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय, सिंडिकेट सदस्य, सह-राज्यपाल प्रतिनिधि राजेश शुक्ला से मिले बीएड शिक्षक-शिक्षिकाएं

जमशेदपुर: गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय, सह-सिंडिकेट सदस्य, राज्यपाल प्रतिनिधि, झारखंड राजेश शुक्ला से उनके आवास पर कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड शिक्षक, शिक्षिकाएं अपने वेतन वृद्धि एवं अन्य समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मिला. बीएड शिक्षक डॉ विशेश्वर यादव ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा का वेतन रांची विश्वविद्यालय से कम है. जबकि 2005 में बहुत से शिक्षकों की नियुक्ति रांची विश्वविद्यालय द्वारा ही की गई थी. बीएड शिक्षक को मेडिकल सुविधा नहीं मिलती है। महंगाई को देखते हुए और यूजीसी नियम अनुसार बीएड शिक्षकों का वेतन मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ विशेश्वर यादव, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ श्वेता बागडे, प्रो प्रियंका भगत के अलावा अन्य बीएड शिक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button