FeaturedJamshedpurJharkhandNational
लोहरदगा में मानवता हुई तार तार दूध मुही बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में डालकर फेंका गया।
लोहरदगा – जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में ममता हुई तार तार। दुधमुही बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में डालकर फेक दिया गया। बच्ची की रोने की आवाज सुन कुड़ू थाना पुलिस ने सुबह 7 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के जोड़ा पुल के समीप नवजात बच्ची को बरामद किया है। मानवता को शर्मशार करते हुए दुधमुही बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में डालकर फेंका गया था। वही बच्ची को रेस्क्यू कर तत्काल इलाज के लिए कुड़ू थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां नवजात बच्ची का इलाज चाइल्ड वार्ड में रखकर किया जा रहा है फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही चाइल्ड केयर की टीम पहुंच पूरे मामले की जानकारी लिया फिलहाल किसने बच्ची को फेंका और क्यों फेंका इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है।