FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की मुहिम में जुटा है यंग इंडियंस का जमशेदपुर चैप्टर

जमशेदपुर : यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियां संचालित कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कवायद में जुटा है. संगठन का फोकस यूथ लीडरशिप, विचारधारा की लीडरशिप और राष्ट्र निर्माण पर है. यह युवाओं को वैश्विक स्तर पर हो रहे बदलावों के प्रति जागरूक कर मुख्य धारा में लाने की कोशिश में जुटा है. सार्थक बदलाव लाने के लिए यंग इंडियंस जलवायु परिवर्तन प्रोजेक्ट का संचालन कर रहा है जिसके तहत जमशेदपुर से 25 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले ग्रामीण इलाकों में संगठन ने अब तक 8 तालाबों का निर्माण कर दिया है. इससे करीब 2000 घरों को सीधे मदद मिली है. जलवायु परिवर्तन के असर के बारे में स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता के लिए कई सत्रों का आयोजन किया जा चुका है. इसके अलावा यंग इंडियंस स्कूली बच्चों को सेफ रखने के लिए प्रोजेक्ट मासूम चला रहा है. इसमें बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अब तक करीब 4000 बच्चों के बीच सत्रों का आयोजन किया जा चुका है. सड़क सुरक्षा के प्रोजेक्ट के तहत छोटा कॉप के जरिए स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा पर सत्र आयोजित किए जाते हैं और छात्रों को ट्राफिक रूल्स और संकेतों की जानकारी दी जाती है. यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर के चेयर प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि संगठन की ओर से दृष्टिबाधितों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. संगठन की ओर से जमशेदपुर में अब तक 7 रेस्तरां को ब्रेल मेनू प्रदान किया गया है जिससे दृष्टिबाधित लोग आसानी से मनाचाहे भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं. सामाजिक सरोकारों के अलावा आर्थिक विकास की गति को बढ़ावा देने का काम भी यंग इंडियंस कर रहा है. इसके लिए उद्यमिता एवं इनोवेशन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. जमशेदपुर वायआई 2वाय 20 इवेंट और फ्यूचर 3.0 की मेजबानी कर चुका है. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संगठन की ओर से वार्षिक ब्लड डोनेशन कैम्प व आई तथा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया जाता है. वायआई जमशेदपुर को दिल्ली में आयोजित जी-20 यंग इंटरप्रेन्योर्स अलायंस (वायईए) में देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है. वायआय के संस्थापक सदस्य विशाल अग्रवाल जी-20 वायईए के राष्ट्रीय शेरपा थे और पूरा आयोजन उनकी देखरेख में हुआ. वायआई ने कई कॉलेजों के साथ एमओयू किया है, ताकि युवा विचारों को मंच व मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके. इसके तहत जिन कॉलेजों संग एमओयू किया गया है, उनमें एक्सएलआरआई, एनएसयू, अर्का जैन यूनिवर्सिटी, करीम सिटी कॉलेज, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button