लोकसभा चुनाव में जेएचआरसी मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी ने मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इस विषय पर बागुननगर मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव मे बुजुर्गो एवं दिव्यांगो के लिए वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए आयोग को अभी से तैयारी करनी चाहिए। ताकि बूढ़े बुजुर्ग एवं दिव्यांग जन को अपने घरों से वोट देने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता का वोट अनमोल होता, जिसके उपयोग करते समय मतदाताओं को अपने प्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर सवाल करने चाहिए, क्युकि मतदाताओं को अपने प्रतिनिधियों से सीधे सवाल करने का अधिकाए होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दे को आधार मान कर ही मतदान किया जाना चाहिए। बैठक मे किशोर वर्मा एवं सालावत महतो ने कहा कि झारखण्ड मे शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके लिए किसी स्तर पर सार्थक कार्य अबतक नहीं किये गए है। वहीँ रेणु सिंह ने कहा कि बेरोजगारी को नारा बना कर युवाओं को ठगा जा रहा है, रोजगार कैसे उत्पन्न होंगे इस विषय पर किसी भी राजनितिक दल के पास कोई जबाब नहीं है। कार्यक्रम मे डी एन शर्मा ने कहा कि धर्म के नाम पर की जा रही राजनीति का दूरगामी परिणाम अच्छा नहीं होगा इस विषय पर मतदाताओं को जरूर सोचना चाहिए। बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, डी एन शर्मा, सालावत महतो, रेणु सिंह, निखिल झा, शंकर दत्ता, मंजू शर्मा, सुभश्री दत्ता, सावित्री देवी, रिंकी नाग, शोभा देवी, रीना दास, अंजू देवी, सोमवारी, प्रीति कुमारी आदी शामिल थे।