लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस
जमशेदपुर। कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस को जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रत्येक जिला में आयोजित करने का प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का आया निर्देश, उधर केकेसी प्रदेश अध्यक्ष ने बोकारो जिलाध्यक्ष संग बैठक कर 15 दिनों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय द्वारा सभी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र जारी कर जिलावार तरीके से जिला स्तरीय कार्यक्रम की आयोजन की तिथि का उल्लेख कर 15 दिसंबर तक प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है, जिसमें प्रखण्ड एवं बूथ लेवल के कार्यकर्ता शामिल हो। उधर आज प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय बोकारो दौरे पर थे जहाँ उन्होंने केकेसी जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह को 15 दिनो के अंदर एक बड़ा जिला स्तरीय सम्मेलन बोकारो में आयोजित करने का निर्देश दिया, शैलेश फिर देर शाम रांची पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही, इसी क्रम में जमशेदपुर लोकसभा में विशाल मजदूर महासम्मेलन आयोजित करने को लेकर शैलेश पांडेय ने 17 दिसंबर को आवासीय कार्यालय में बैठक बुलाई है, वही प्रदेश केकेसी प्रभारी 19 को रांची आयेंगे जहाँ से जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय होगा।