FeaturedJamshedpurJharkhand

लेन्ज इंडिया का डीलर मीट आयोजित, शामिल हुए देवाशीष नंदी

जमशेदपुर। मेटल प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी लेन्ज इंडिया का डीलर मीट में जमशेदपुर समेत कोल्हान के कंपनी के डीलर-फ्रेंचाइजी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन बीट-एन-एचजेड कंपनी (जमशेदपुर) के प्रतिनिधि मिथू कारक ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में लेन्ज़ इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया के अध्यक्ष देवाशीष नंदी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने आउटलेट का निरंतर विस्तार कर रही है। जमशेदपुर और आसपास के सामग्री प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल क्षेत्रों के साथ अपनी भागीदारी को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी विश्व स्तरीय औद्यौगिक स्वचालन प्रणाली समाधान के साथ-साथ मेक्ट्रोनिक्स समाधान (गियर वाली मोटरें और परिवर्तनीय आवृत्ति वाले इनवर्टर) प्रदान करेगा। कहा कि कंपनी ने भारत में 2005 में अपना कारोबार शुरू किया। जिसका मुख्यालय पुणे (मुंबई) में है। यहीं से भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया में कारोबार संचालित होता है। हालांकि इसका सर्विस कार्यालय कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में है। कंपनी का पुणे में एक असेंबली सेंटर के साथ-साथ एक मरम्मत केंद्र और पुणे शहर में एक सॉफ्टवेयर विकास केंद्र भी है. जबकि लेन्ज़ ऑटोमेशन कॉम्पिटेंसी सेंटर (एलएसीसी) कोलकाता में स्थित है. कंपनी के पास भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ग्राहकों का समर्थन करने के लिए एक मजबूत टीम उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button