ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

लारसन क्लब चाईबासा को पराजित कर सेरसा चक्रधरपुर फाईनल में

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 32वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब फाईनल में इसका मुकाबला कल एस० आर० रुंगटा ग्रुप एवं प्रताप क्रिकेट क्लब के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाईनल के विजेता से रविवार 23 फरवरी को अपराह्न एक बजे से होगा।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले सेमीफाईनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लारसन क्लब चाईबासा की टीम 18.3 ओवर में मात्र 125 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज अक्षत पटेल ने 34, तौसिफ अहमद ने 31 तथा सचिन भाटी ने 21 रन बनाए। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से प्रकाश सीट ने तीन तथा हिमांशु शर्मा एवं अमित दास ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने मात्र 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज हिमांशु शर्मा ने तीन चौके एवं पाँच छक्के की मदद से 53 नाबाद रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज कमल गोप ने छः चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 67 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट सचिन भाटी को प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button