FeaturedJamshedpurJharkhand

लायंस क्लब भारत ने किया लायनस्टिक ईयर 2024-25 के लिए नई गवर्निंग टीम का चुनाव

जमशेदपुर । लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा लायनस्टिक ईयर 2024-25 के लिए नई गवर्निंग टीम के चुनाव हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय में किया गया। जिसमे क्लब के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में चुनाव के माध्यम से लायनस्टिक ईयर 2024-25 के लिए नए प्रेसिडेंट एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, सेक्रेटरी लायन आयुष्मान सिंह, ट्रैज़रर लायन सौरभ आनंद, एडमिनिस्ट्रेटर लायन मीनल शर्मा समेत अन्य पदों के लिए नए पदाधिकारियों को चुना गया। तथा भविष्य में लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा किये जाने वाले कार्यों और उन कार्यों में आने वाली लागत पर भी विचार विमर्श किया गया। क्लब के सभी नए प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, ट्रैज़रर, एडमिनिस्ट्रेटर एवं अन्य पदाधिकारी 1 जुलाई से अपना पदभार संभालेंगे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, लायन अंजुला सिंह, लायन राजेश कुमार, लायन एस.पी. सिंह, लायन मनोज सोनी, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन राजेश सिंह, लायन आज़ाद सिंह कश्यप, लायन आयुष्मान सिंह, लायन सौरभ आनंद, लायन मीनल शर्मा, लायन करन गोराई आदि लोग उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button