FeaturedUttar pradesh

लहरतारा पुल पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत,एक घायल को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया

नेहा तिवारी
वाराणसी/-मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा पुल पर शनिवार की अलसुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी,दूसरे घायल युवक को मौके पर पहुँची पुलिस ने मण्डलीय चिकित्सालय भेजा।मिली जानकारी के अनुसार हर्षित सिंह 38 वर्ष निवासी घण्टा,कुशीनगर गोरखपुर अपने परिचित कुलदीप मिश्रा 33 वर्ष निवासी कुशीनगर गोरखपुर के साथ पल्सर बाइक से कैन्ट से लहरतारा की तरफ आ रहे थे लहरतारा पुल का ढलान उतर रहे थे।किसी अज्ञात वाहन बाइक में धक्का मारते हुए भाग निकला जिससे हर्षित सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी व पुलिस ने घायल कुलदीप को मण्डलीय चिकित्सालय भेजा।लहरतारा चौकी इंचार्ज एसके पाण्डेय ने परिजनों को सूचना दे दी है घटना की सूचना पाकर परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button