लवणीय भूमियों पर भी रोपित किए जा सकते हैं पौधे-डॉo पावन सिरोठिया
प्रयागराज। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज में उद्यमशीलता विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चल रहा माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। 15 नवंबर 2021 से 12 दिसम्बर 2021 के मध्य आयोजित हो रहे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिरोठिया द्वारा समापन सत्र में प्रतिभागियों को बताया गया कि भूमि कैसी भी हो उस भूमि में पौधों का उत्पादन किया जाना संभव है। उत्तर प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों पर लवणीय एवं क्षारीय भूमिया पाई जाती हैं इन भूमियों में भी पौधों के उत्पादन की तकनीक बताते हुए डॉक्टर सिरोठिया द्वारा कहा गया कि माली प्रशिक्षण एक रोजगार का अवसर प्रदान करेगा कृषि स्नातक तथा बेरोजगार युवकों के लिए यह अच्छा अवसर है इस समय सरकार द्वारा तथा जनसामान्य में वृक्षारोपण के प्रति रुचि बढ़ी है इसलिए जो प्रशिक्षण प्राप्त किए युवक हैं वह पौधशाला के माध्यम से एक अच्छा रोजगार श्रजित कर सकते हैं तकनीकी सत्र पर कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी के वैज्ञानिक पौधाशालाओ एवं खेतों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को प्रयोग करके अच्छी गुणवत्ता की खाद तैयार की जा सकती है इस कार्बनिक खाद को तैयार करने में नाडेप कंपोस्ट विधि एवं वर्मी कंपोस्ट विधि आदि प्रमुख हैं वर्मी कंपोस्ट पौधशाला का एक सहायक उद्यम भी है
औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह द्वारा बताया गया कि 15 नवंबर से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 दिवसों में 200 घंटे का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फतेहपुर कौशांबी जौनपुर प्रतापगढ़ सीतापुर अमेठी मिर्जापुर भदोही गाजीपुर देवरिया आजमगढ़ बांदा सीतापुर एवं प्रयागराज के कुल 68 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया है इस कार्यक्रम में सामान्य एवं पिछड़ी जाति के 34 प्रतिभागी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 34 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया श्री सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिभागियों का मूल्यांकन दिसंबर माह के अन्त तक किया जाएगा कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रशिक्षण प्रतिभागियों को मौसमी पौधे भी वितरित किए गए समापन सत्र पर श्री राम मूरत सिंह एवं प्रदीप वर्मा रमेश चंद्र सामिया अंसारी आदि लोग भी उपस्थित रहे