लड़कियों के अधिकार की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित
जमशेदपुर। लड़कियों के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए सामाजिक संस्था युवा जमशेदपुर की ओर से आज जिला स्तरीय विभिन्न हित धारको की रणनीतिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवगठित नेटवर्क के प्रतिनिधि एवं जिले के विभिन्न संस्थाओं के 40 प्रतिनिधि उपस्थित थे।आरंभ में युवा की सचिव वर्णाली चक्रबर्ती ने युवा की ओर से पोटका में चलाए जा रहे इट्स माय बॉडी कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिला बाल कल्याण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने गांव स्तर पर गठित बाल अधिकार सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने का सुझाव दिया। पीपल फॉर चेंज के सौविक साहा ने प्रशिक्षण संबंधी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
झारखंड विकलांग मंच के अरुण कुमार सिंह ने विकलांग बहनों को भी नेटवर्क से जोड़ने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति हेंब्रम ने किया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति की सचिव अंजली बोस, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल, नाटय संस्था पथ की छवि दास, विक्रम झा, संस्कृति की संजुक्ता चाइल्ड लाइन की अरविन्द आदि ने विचार व्यक्त किया।