लचर बिजली और पेयजल व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा मंडल कमेटी ने पंचायत कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया में लचर बिजली और पेयजल व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदर्शन के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी के नाम तीन सूत्री मांग पत्र सिटी मैनेजर मोनिस सलाम को सौंपा गया. इस दरमियान भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ज्ञापन में लिखित तौर पर कहा की नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली, पानी और यातायात के लिए मुख्य सड़क आदि का स्थिति बहुत ही संतोषजनक है. 24 घंटे में प्रतिदिन 8 से 9 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहती है. पानी की आपूर्ति भी दिन में दो से 4 घंटे के लिए होती है और मुख्य मार्ग को जुस्को कंपनी द्वारा नाली निर्माण हेतु तोड़ा गया था. लेकिन कंपनी द्वारा सही तरीके से गड्ढों को बंद नहीं कराया गया जिस कारण से कई जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है. यह सड़क यात्रियों के लिए दुर्घटना का कारण भी बन सकता है इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने और समुचित पेयजल व्यवस्था करने की मांग की गई. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा, जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक, सुरेश सिंह, संजय दास, राणा गोप आदि उपस्थित थे.