FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

लगातार हो रहे बारिश को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन एक्टिव मूड मे नदी के किनारे माइकिंग कर लोगो को सुरक्षित जगह जाने की अपील

जमशेदपुर;लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों ने पानी भारव की समस्या बढ़ने लगी है, इसको लेकर जिला प्रशाशन भी सतर्क है, शहर के तीनो निकायों के द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों कों सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया जा रहा है. बता दें लगातार तीन दिनों से जमशेदपुर शहर तथा आस पास के इलाकों मे बारिश हो रही है, ऐसे मे शहर के निचले इलाकों मे पानी का जमाव शुरू हो गया है, साथ ही नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आस पास बह रही है, ऐसे मे शहर के तीनो निकाय यानी जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगरपालिका एवं जुगस्लाई नगरपालिका के द्वारा लगातार निचले इलाकों के लोगों कों बाढ़ से सुरक्षित करने हेतु माइकिंग के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है, जिला प्रशाशन के द्वारा ऊँचे स्थानों पर शेल्टर होम भी बनाया गया है जहाँ तमाम लोग सुरक्षित रहेंगे, वहीँ जिला प्रशाशन द्वारा वज्रपात के आशंका कों देखते हुए सभी से घरों मे ही रहने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button