FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटी बैंक मानव सेवा का प्रतीक बन गया है : डॉ जयोतिमर्य साहू

जमशेदपुर। शहर मे रोटी बैंक मानव सेवा का प्रतिक बन गया है | गरीब जरुरतमंदो के लिए आशा की एक किरण के रूप मे रोटी बैंक ने अपनी विशिष्ट एवं अनुठी पहचान बनायी है।। इसकी जितनी प्रसंशा की जाय कम होगी। उक्त उदगार अरका जैन कालेज के फार्मेसी एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभाग के विभागध्यक्ष एवं अनेक संस्थाओ से सम्मानित समाज सेवी डाक्टर ज्योतिर्मय साहू ने एमजीएम अस्पताल मे रोटी बैंक द्वारा आहूत भोजन वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। अरका जैन कॉलेज के फार्मेसी विभाग के अनेक छात्र छात्राओं ने भोजन वितरण कार्यक्रम मे भाग लिया एवं अपने हाथों से भोजन के साथ खीर का भी वितरण किया। कार्यक्रम मे जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की अध्यक्षा प्रेम लता अग्रवाल एवं ललिता अग्रवाल ने भोजन स्पोंसर किया था, वहीँ जेपीए सस्कूल के वरीय शिक्षिका डाक्टर पूनम विशिंष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहीं, उन्होने बिस्किट एवं साबुन का वितरण किया | वक्ताओ ने बताया कि भूखे को भोजन देने से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। इससे आत्मा को तृप्ति मिलती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने बताया कि यह अभियान तब तक सार्थक नहीं होगा, जब तक जिले मे एक भी व्यक्ति भूखे सोने को मजबूर होगा | उन्होने कहा यह भूख के खिलाफ एक जंग है, जिसमे हर हाल मे विजय होना है। उन्होने अभियान मे छात्रों के शामिल होने को क्रन्तिकारी कदम बताया।
कार्यक्रम मे डाक्टर ज्योर्तिमय साहू के साथ मनोज मिश्रा, डाक्टर पूनम, प्रेम लता अग्रवाल सहित अनेक छात्र मौजूद रहे जिनमे सृष्टि, श्रेया, अंजलि साहू, प्राची महतो, इशिता मिश्रा, श्रुति कुमारी, अनायास कुमारी, सुमंत ठाकुर, विक्रांत कुमार, प्रीतम सरकार, अभिजीत, शिवम् तथा आर्यन कुमार सहित काफ़ी संख्या मे मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button