रोटी बैंक ने लोगो की परिपाटी को बदलने का काम किया है
जमशेदपुर। रोटी बैंक ने लोगो की परिपाटी को बदलने का काम किया है | वर्तमान मे रोटी बैंक के साथ जुड़ कर लोग अपने बच्चोंएवं परिजनों का जन्मदिन, शादी की सालगिरह एवं पुण्य तिथि तक मनाने लगे है, जो पहले अपने घरों अथवा होटलों मे मनाया जाता था | उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने आज एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं | उन्होने कहा कि आज भी
मानगो के माधवबाग कॉलोनी निवासी समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने अपने पिताजी स्वर्गीय स्वामी नाथ प्रसाद श्रीवास्तव जी की 37 वीं पुण्य स्मृति में रोटी बैंक से जुड़ कर भोजन वितरण कार्यक्रम को संपन्न किया | उन्होने कहा कि इस वर्ष इस तरह के आयोजनों की बात की जाये तो अब तक 149 पुण्यतिथि, 98 जन्मदिन एवं 88 शादी की सालगिरह का अयोजन किया जा चूका है | उन्होने बताया कि रोटी बैंक से जुड़ने वालों मे सिर्फ शहर के लोग ही नहीं बल्कि के कोने कोने एवं विदेशो से भी लोग जुड़ चुके है | आज के भोजन वितरण कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ राकेश श्रीवास्तव के परिवार से रेणु सिंह शामिल थे | आज ही जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की ओर से वरीय शिक्षिका डाक्टर पूनम ने स्कूल के छात्रों के साथ खीर का वितरण किया|