रोटीरी क्लब चाईबासा ने श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
चाईबासा। रोटी क्लब चाईबासा द्वारा स्थानीय श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब द्वारा डॉ विजय मुंधडा डॉ वीणा मुंद्डा एव प्राचार्य निर्मल त्रिपाठी का स्वागत करते हुए उनका रोटरी क्लब की तरफ से बहुत आभार प्रकट किया. चाईबासा रोटरी क्लब स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता कार्यक्रम के अलावा अन्य स्कूलों में भी आई स्क्रीनिंग टेस्ट तथा सीपीआर ट्रेंनिंग का श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। डॉक्टर विजय मुंदडा मुंदडा ने उन्हें स्वस्थ आहार ,नाश्ता ना छोड़ना , पर्याप्त मात्रा में फल और सलाद लेना , जंक फूड से बचना, मोबाइल पर समय कम करना और शारीरिक गति में संलग्न रहना ,साइकिल चलाना, व्यायाम करना ,योगा करना के बारे में शिक्षित किया। डॉ वीणा मूंदड़ा ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी ।क्लब की तरफ् से डॉक्टर एवं प्राचार्य को एक स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन रीतेश मूंधड़ा ने किया। धन्यवाद ग्यापन हर्ष राज मिश्रा ने किया। मौके पर सुनीत खिरवाल, रमेश दत्तानी, नरेंद्र ठक्कर, शीतल मुंद्डा, नवजीत सिंह, दीपक प्रसाद, प्रवीण पटेल, सौरभ प्रसाद, महेश खत्री, सुशील चौमाल, अंजू राठौर, प्रशांत गुप्ता, राजेश राठौर एवं विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्व अक्षत मूंधड़ा की स्मृति में रोटेरियन सुशील मूंधड़ा के द्वारा प्रायोजित किया गया।