FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटारैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज ने मनाया रोटी दिवस, बांटे खाद्य सामग्री व वस्त्र

भोजन का एक भी टुकड़ा बर्बाद नही करने का लिया संकल्प

जमशेदपुर: रोटारैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज ने आज अपने मासिक कार्यक्रम रोटी दिवस गरीबों और भूख प्यासे जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री जैसे (रोटी, भुजिया, उपमा, बिस्कुट आदि) बांटकर मनाया। इस दौरान रोटारैक्टर्स ने गोलपहाड़ी मंदिर, बिष्टुपुर राम मंदिर और चुनाशाह बाबा के दरगाह में पहुंच कर करीब 100 गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया और कुछ लोगों को वस्त्र भी दिए।
वहीं सभी रोटारैक्टर्स ने किसानों के प्रयास से उपजाई गई अनाज और भोजन के महत्व को सीखा। भोजन का एक भी टुकड़ा बर्बाद नही करने और प्रत्येक माह के 14 तारीख को रोटी दिवस कार्यक्रम को जारी रखने का संकल्प लिया।
रोटी दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आफीफा जन्नत (अध्यक्ष), आदित्य राज (उपाध्यक्ष), हिमांशु कुमार (सचिव), सना वकील, बबीता, साहिल महबूब, अभिषेक हिमांशु, शिवचरण, अभिलाषा, नीतीश, पूजा, बापुन, सुभम, प्रिंस, अनामिका, दशिश, सहदेव, हर्ष और सौरव आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button