ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

रोटरैक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर का नवरात्र के अवसर पर आदिशक्ति का आयोजन, 1655 बच्चियों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण, पूर्व विधायक कुणाल षडंगी रहे मुख्य अतिथि


नवरात्रि के अवसर पर, रोटरैक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर ने ‘आदिशक्ति’ पहल के तहत बहारागोड़ा, चाकुलिया, और गुरबांधा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 1655 छात्राओं को पढ़ाई की सामग्री वितरित की। छात्राओं को किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, और अन्य आवश्यक सामग्री दी गई ताकि उनकी शिक्षा में कोई रुकावट न आए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि मातृशक्ति का प्रतीक है, और छात्राओं को शिक्षा सामग्री प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त किया जा रहा है।

इस पहल को सफल बनाने में
डॉ. श्रद्धा सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटरैक्ट क्लब कालीमाटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, डिस्ट्रिक्ट फेलोशिप चेयर नीरज सिंह, जोनल रोटरैक्ट सेक्रेटरी (जोन 4) निर्मल कुमार के साथ-साथ क्लब के सदस्यों सोनू सिंह, बन्हिशिखा सरकार, और मनीष श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा।।

इस आयोजन में वित्तीय सहायता सीजे डीएआरसीएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, जाजपुर द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button